माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का संबोधन

आज के इस उद्यमी महासम्मेलन के मंच पर उपस्थित प्रदेश सरकार में मेरे वरिष्ठ सहयोगी प्रदेश सरकार के लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्यम के मंत्री श्री राकेश सचान जी, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी, अपर मुख्य सचिव MSME श्री अमित मोहन प्रसाद जी, आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज सिंघल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश गोयल जी, महासचिव श्री आलोक अग्रवाल जी, कन्वेनर उद्यमी महासम्मेलन श्री राजीव बंसल जी, प्रदेश भर से आये हुए हमारे सभी उद्यमी साथीगण और उपस्थित भाइयों और बहनों | आईआईए केइस उद्यमी महासम्मेलन के अवसर पर लखनऊ में आयोजित इस सम्मेलन के लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद देते हुए आप सबका प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आपका स्वागत करता हूं, आप सबका हृदय से नमन करता हूं | मुझे इससे पहले भी आई0 आई0 ए0 के कई अन्य कार्यक्रम में जाने का अवसर अवसर प्राप्त हुआ है, उसमें आगरा में पिछले दिनों इसी प्रकार का एक उद्यमी महासम्मेलन हुआ था, लखनऊ में भी

इससे पहले और गोरखपुर आदि स्थानों पर भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में मुझे जाने का अवसर प्राप्त हुआ है | हम सब देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में पहले माहौल नहीं था तो लोग भी सामने नहीं आते थे | सरकार के स्तर पर भी प्रोत्साहन नहीं था और ना ही कोई संरक्षण था | तो लोग एक प्रकार से हतोत्साहित थे, लेकिन पिछले नौ – साढ़े नौवर्ष के अंदर प्रदेश - देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में न केवल भारत के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, गरीब कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को हम मजबूत कर सके, इस निश्चय ध्यान देने का जो अभियान प्रारंभ हुआ है इसके लिए अनेक कार्यक्रम हुए| Easeofdoingbusiness के लिये Reform किये गए उसके परिणाम हम सबके सामने है|

भारत की अर्थ व्यवस्था दुनिया की एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो लक्ष्य रखा है,2027 तक भारत दुनिया की तीन टॉप की अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा | यह हर भारतीय को प्रतिष्ठित करने वाला अवसर होगा |स्वाभाविक रूप से इसमें इंडस्ट्रीज की अपनी भूमिका है और इंडस्ट्रीज की इस भूमिका को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2017 में आने के बाद अपनी जो परंपरागत पहचान थी उसको प्रदेश में ODOPके रूप में परंपरागत उत्पाद को प्रमोट करने का कार्यक्रम बनाया है वह आप सबके सामने हैं | हम सब जानते हैं कि ODOP की योजना, आज यह उत्तर प्रदेश के अंदर ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के लिए एक अभिनव योजना बनी है| हमने नाम ODOP दिया है लेकिन यह एमएसएमई को प्रमोशन की ही एक योजना शासन की है | और आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसी के लिए करोना कालखण्ड में कहा था ‘VocalforLocal’ | यही आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत है, और विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य की जो आधारशिला है वह आत्मनिर्भर भारत का है | आत्मनिर्भर भारत से, एक विकसित भारत और विकसित भारत की संकल्पना की जो आधारशिला कोई है, तो वह हमारी परंपरागत उत्पाद जिसे हम MSME कहते हैं, उत्तर प्रदेश ने उसका सरलीकरण करते हुए ODOP के रूप में उसको आगे बढाने का कार्य किया है|इसके लिए सरकार ने अनेक प्रकार के प्रयास किए हैं| हम लोग देखते थे,हमारे पास प्रोडक्ट है और मैं आप सभी उद्यमीयो से इस बारे में भी कहूंगा हमारा कंपटीशन किससे है ? इसके के लिए प्रोडक्ट की क्वालिटी को बनाना होगा,दिखाना होगा देखिए अगर आपके प्रोडक्ट की प्रति लोगों का विश्वास जागृत होगा, तो लोग स्वयं उसकी तरफ आकर्षित होंगे |लोग आएंगे उस क्वालिटी को देखेंगे|उसके साथ उसको मार्केट से जोड़ने का प्रयास करना |मार्केट के कंपटीशन के अनुकूल हम अपना प्रोडक्ट भी दे सकें लेकिन साथ-साथ जो दिखता है वही बिकता भी है यानी उसकी पैकेजिंग इस तरीके से आप करिए कि वह लोग उस प्रोडक्ट को बाद में देखें पहले पैकेजिंग को देखें जिसमे हम अक्सर फेल होते थे| उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने इस दिशा में प्रयास प्रारंभ किया है|भारत सरकार के साथ सहयोग करके उत्तर प्रदेश पैकेजिंग इंस्टिट्यूट कि यहां पे स्थापना करके कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया गया है| प्रदेश के अंदर और भी जो इस फील्ड में नया कर सकते हैं इसके लिए एकनए प्रयास प्रारंभ हुए हैं और उस दिशा में हम लोग विश्वास करते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर के उद्यमियों की सुविधा को और ध्यान में रख के इसको और भी अनुकूल बनाने का प्रयास करेंगे |

टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए एइंस्पेक्टर राज से मुक्ति के जो कार्यक्रम चले हैं निवेश मित्र पोर्टल,निवेश सारथी पोर्टल,ऑनलाइन इंसेंटिव प्लेटफार्म यह सब सभी उद्योगों को प्रदेश के अंदर निवेश की संभावना को विकसित करने के साथ-साथ उनकी सुविधा के सरली करण के कार्यक्रम को भी तेजी से आगे बढ़ने का एक अभियान है|हम सब जानते हैं कि ईज आफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग बहुत खराब थी, लगभग 14 वें स्थान पर थी, आज से 6 वर्ष पहले,लेकिन सरकार ने उस समय कदम उठाया,व्यापक रिफॉर्म किया,ऑनलाइन सुविधाओं को विकसित किया| आज निवेश मित्र पोर्टल, उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल, देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगभग 400 से अधिक लिंक

एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा रहा है निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से आज के दिन पर हम लोग MoU की पूरी कार्यवाही के क्रियान्वयन के लिए कैसे हमें आगे कर कार्य करना है, हम उस पोर्टल का उपयोग करके उस से लाभ ले सकते हैं और निवेश होने के बाद आज प्रदेश के अंदर हम लोगों ने ऑनलाइन इंसेंटिव प्लेटफार्म को भी उपलब्ध करवाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है जिसके माध्यम से जिस निवेशक ने अपना निवेश कर लिया है उसको शासन से मिलने वाली इंसेंटिव का लाभ भी उसे समयबद्ध तरीके से प्राप्त हो सके उसके लिए उन्हें कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए सरकार के स्तर पर नए प्रयास हो रहे हैं |

पिछले छः–साढ़े छः वर्ष में जो कुछ भी किया है, आज उसी का परिणाम है कि प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन जब उत्तर प्रदेश कर रहा है, हमने फरवरी 2023 में अपना ग्लोबल इन्वेस्टर समिट जब आयोजित किया था,अब तक हमें उस क्रम में निवेश के जो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उनकी संख्या 40 लाख करोड रुपए के निवेश है आज 40 लाख करोड रुपए के निवेश के प्रस्ताव आज उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुए हैं| आज जब उत्तर प्रदेश के किसी आयोजन को आगे बढ़ते हैं आपने देखा होगा गत सितम्बर माह में ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया था आपमें से बहुत सारे उद्यमी उस कार्यक्रम में सहभागी हुए थे, और इंटरनेशनल ट्रेड शो में आपने देखा होगा 70000 तो उस पूरे कार्यक्रम में केवल Buyers आए थे और टोटल आने वालों की संख्या चार लाख थी,जिन लोगों ने तीन-चार दिन के अंदर पूरे कार्य क्रम में सहभागी बनकर सफलता की नई ऊंचाइयों को आगे बढ़ाया था| ग्रेटर नोएडा का एक्सपो सेंटर के 14 सभागार हैं पहली बार उसमें इतनी एग्जिबिशन लगी हुई थी, इतने Exhibitors आए हुए थे जिसमें लगभग 400 से 500 की संख्या में विदेशी भी थे, Buyers भी थे, वहां Foreignbuyers भी उस Exhibition में थे, सहभागी बने थे| उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को देखकर सभी आश्चर्य चकित थे क्या यह कुछ उत्तर प्रदेश में हो रहा है ? क्या यह सब चीज उत्तर प्रदेश में है ? उनको आश्चर्य होता है इन सब चीजों को देखकर के, लेकिन यह नया उत्तर प्रदेश है नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर के प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर के इसका ग्रोइंग बिजनेस से लेकर के चाहे वह प्रदेश के अंदर दी जाने वाली किसी भी अन्य प्रकार की सुविधा और सुरक्षा के बेहतर माहौल को आगे बढ़ाने के लिए| प्रदेश सरकार ने इस दिशा में बेहतर प्रयास किए हैं इस अवसर पर मैं आपस भी से अपील करूंगा कि हमें भी उसके लिए अपने आपको तैयार करना पड़ेगा याद रखना, आज का समय कंपटीशन का है, एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ने का है, इस स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में अगर आप अपने आप को तैयार कर के करेंगे, कोई कारण नहीं है कि आप मार्केट में टिके रह पाएंगे कोई कारण नहीं क्योंकि पूरी दुनिया विश्वसनीय ताकी दृष्टि से भारत की तरफ देख रही है| और भारत में उत्तर प्रदेश की तरफ देख रही है| और भारत में

उत्तर प्रदेश की तरफ देख रही है तो स्वाभाविक रूप से यह समय आपका है उत्तर प्रदेश ने सार्थक, प्रयास किए हैं व्यापकरि फॉर्म किए हैं,आपने देखा होगा 46 वर्ष लगे हैं नोएडा ग्रेटर नोएडा को विकसित करने में तब वहां 33000 एकड़ लैंड उपलब्ध हो पाए हैं और आज स्वरूप वहां का दिखता है |आज एनसी आर में चले जाइए कहीं भी दिल्ली हो या एनसी आर कोई कोई पार्ट आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा यमुना अथॉरिटी उन सबसे अलग और एक नया पन दिखता होगा उसमें अन्य की तुलना में आप देखेंगे तो अन्य जगहों से लोग छोड़ छोड़कर वहां आ रहे हैं वर्तमान में हम लोगों ने झांसी बुंदेल खंड क्षेत्र में भी एक नई औद्योगिक संस्थान के निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है| और नोएडा ग्रेटर, नोएडा को बसाने में लगे 46 साल और 33000 एकड़ लैंड वहां के लिए उपलब्ध हो पाई थी | झांसी, बुंदेलखंड के लिए हमारे पास पहले ही चरण में 38000 एकड़ लैंड उपलब्ध है और हम लोगों ने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया है| 46 वर्ष लगे हैं वहां के एयरपोर्ट बनाने के लिए, जब हमारी सरकार आई तब वहां पर एयरपोर्ट जेवर में बना रहे हैं, जो अगले वर्ष फरवरी तक हमारा प्रयास है कि वहां पर पहले रनवे को प्रारंभ कर दें | झांसी, बुंदेलखंड औद्योगिक क्षेत्र जो बनेगा, इसमें पहले चरण में ही फोरलेन की कनेक्टिविटी के साथ हम एयरपोर्ट भी देने जा रहे हैं | वहां पर हमारा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर भी स्थापित होगा, वहां पर तमाम अन्य प्रकार की यानी कि भारत डायनामिक्स ने वहां पर पहले ही अपना निवेश प्रारंभ कर दिया है और भी निवेश की संभावनाएं तेजी से आगे बढ़ी हैऔर मैं आपका आवाहन करूंगा कि प्रदेश के अंदर तो हर जिले में इस प्रकार की संभावनाएं हैं कि जहां यह आज की डेट में लैंड की समस्या नहीं है, और वहां पर सुरक्षा की भी कोई समस्या नहीं है | यूपी के अंदर आज के दिन पर आज किसी भी सेक्टर में निवेश की संभावनाओं को तलाश करके न केवल अपनी पूंजी को बल्कि स्वयं की सुरक्षा को भी आगे बढ़ाने में आपको काफी मदद उत्तर प्रदेश के अंदर मिल सकती है। आज के इस अवसर पर मैं आप सबसे, इसी बात को कहना चाहूंगा कि सरकार टेक्नोलॉजी का भी उपयोग करना चाहती है, आपकी हर समस्या का समाधान भी करना चाहती है | और सरकार का हर प्रकार का जैसे पिछले छः – साढ़े छः वर्ष के अंदर आपका रहा होगा, साढ़े छः वर्ष के अंदर आपने देखा होगा किसी भी स्तर पर बिना किसी बैरियर के हम इसे पूरी व्यवस्था को ले कर के चले हैं, आगे भी सरकार के स्तर पर इस प्रकार की सहयोग की मैं आपके प्रति मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि सरकार का सकारात्मक सहयोग इंडस्ट्री को, उद्यमियों को और यहां के सभी बिजनेसमैन को प्राप्त होगा।इन साथ-साथ मैं आपसे भी यह अपील करूंगा, हम भी अपने स्तर पर प्रयास करें कि सरकार के साथ मिलकर के सकारात्मक माहौल बनाने में आपने योगदान दिया है। आज जो आईआईए, सीआईआई या जितने भी इस प्रकार के संगठन है, औद्योगिक संगठन है इनके द्वारा जो भी हम लोगों के साथ मिलकर यह अलग-अलग तरीके से इस प्रकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में मदद की जाती है और हम भी चाहते हैं कि सरकार के साथ मिलकर के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना, कहीं कोई समस्या है तो आपके समाधान का एक मेकैनिज्म तैयार होना कहींपर आपको लगता है कि यह बैरियर बन रहा है उस बैरियर को हटाने का काम सरकार का है | लेकिन सरकार प्रदेश की इकोनॉमी को तेज करने के लिए और इंडस्ट्री को वहां पर लोकल स्तर पर रोजगार की संभावनाओं के साथ जोड़ने के लिए भी अगर हम अपने स्तर पर लोकल इंडस्ट्रीज को अपने साथ जोड़ सकें, आपको सस्ता मैनपॉवर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो पाएगा और इस पर मुझे लगता है कि बहुत अच्छे ढंग से काम किए जाने की आवश्यकता है| हम लोगों ने इस वर्ष सितंबर महीने में इंटरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया था मैं इस बात के लिए फिर आप सबको आश्वस्त करता हूं कि 2024 में भी हम लोग सितंबर माह में ही इस प्रकार के इंटरनेशनल ट्रेड शो की अभी से तैयारी कर रहे। मुझे तत्काल गोरखपुर जाना है, गोरखपुर में भी एक ट्रेड शो है वहां पर भी लगभग मेरा अनुमान है कि काफी बड़ी संस्था में जो मुझे अभी बताया गया है, काफी बड़ी संख्या में एक्जीबिटर्स पहुंचे हुए हैं | उनके द्वारा आज गोरखपुर में GIDA की गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण जो है, उसका आज स्थापना दिवस है इसकी स्थापना दिवस के आज अवसर पर वहां भी बहुत बड़ा एग्जिबिशन वहां लगी है और एग्जीबिशन में काफी बड़ी संख्या में एक्जीबिटर्स पहुंचे हुए हैं और वहां पर भी काफ बड़ी संख्या में उद्यमी आज एकत्र हुए हैं। उस कार्यक्रम के लिए जाने के कारण मैं आपके यहां मैंने इसीलिए अपने एमएसएमई मिनिस्टर को पहले ही यहां भेज दिया था, हमारी विधानसभा भी चल रही है और ये भी हमारा सप्लीमेंट्री डिमांड इसी शीतकालीन सत्र में आने के नाते विधानसभा की भी अपनी व्यस्तता है |तो इस अवसर पर मैं आप सबको इस बारे में कहूंगा कि सितंबर 2024 में इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए अभी से आप लोग अपनी तैयारी करें | जैसे इस बार आपने देखा होगा कि इंटरनेशनल बायर्स भी बड़ी संख्या में आए थे, ऐसे ही हमारे प्रयास होगा कि उस वर्ष भी काफी बड़े पैमाने पर देश और दुनिया के बायर्स बड़े पैमाने पर उपस्थित हों। इन कार्यक्रमों के साथ एक सफलतम आयोजनों के साथ जुड़ें | और फिर नोएडा ही नहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ है, आगरा है, वाराणसी है, प्रयागराज है या फिर बुंदेलखंड के क्षेत्र हैं, अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के ट्रेड शो हों, जिससे लोगों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो|प्रदेश में हम लोगों ने बहुत सारे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है खास तौर पर हम लोगों का पहले से इस पर फोकस भी है, प्रधानमंत्री जी ने दीपावली के पहले भी इस बारे में आवाह्न किया था कि लोकल प्रोडक्ट को खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है | और हम लोगों ने पहले से भी यहां से शासनादेश जारी किया है और मंच पर मुख्य सचिव भी हैं मैं मुख्य सचिव महोदय से भी इस बारे में कहूंगा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि शासकीय कार्य की जितनी भी योजनाएं हैं उसमें हमारा प्रयास होना चाहिए कि स्थानीय प्रोडक्ट को हम प्राथमिकता दें और कम से कम 25% फीसदी को प्रभावी तरीके से लागू करने की कार्यवाही तेजी के साथ आगे बढ़े वैसे भी हमारा प्रयास होना चाहिए| अगर लोकल इंडस्ट्रीज को हम प्रोत्साहित नहीं करेंगे, बस शर्त यह है की क्वालिटी में कंप्रोमाइज नहीं होना चाहिए लेकिन हमें उसको प्रमोट करना चाहिए | और स्थानीय स्तर पर अगर अपने अन्य सुविधाएं दे रहे हैं तो हमारा प्रयास होना चाहिए की लोकल स्तर पर रोजगार के लिए भी हम उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कहीं अगर लोकल इंडस्ट्रीज में यह जोड़ सके, तो एक अच्छा मैनपॉवर मिलेगा। और अब तो सरकार ने बहुत सारी स्कीम यानी पीएम इंटर्नशिप की स्कीम भी आई है, और सीएम इंटर्नशिप की भी स्कीम आई है, जिसमें यदि इंडस्ट्री इंस्टीट्यूशन से जुड़े हुए उन छात्रों को अपने साथ जोड़ती है, तो आपके hands मिलेंगे काम करने के लिए लेकिन साथ-साथ मानदेय देने में केंद्र और राज्य सरकार भी आपको आधी मदद कर देगा। तो आपके पास तो एक-एक वर्ष के लिए कुछ लोग मिलेंगे कार्य करने के लिए, आपने उसके बाद मानदेय देने के बाद एक वर्ष बाद आप उसको सर्टिफिकेट देकर जाएंगे उसके पास एक एक्सपीरियंस होगा आपके पास काम करने का, लेकिन साथ-साथ आपके मानदेय के आधे लोड को सरकार ले रही है हमें इस सभी योजनाओं का लाभ भी लेना है। NCR से जुड़े हुए जो मामले हैं, एनसीआर में जो NGT के कारण या Commission for Air Quality Management (CAQM) के द्वारा जो वहां पे तमाम जेनसेट को बंद करने के आदेश दिए हैं, मेरी आपसे अपील है सरकार ने वर्तमान में बहुत सारी चीजों को आगे बढ़ाया है, खास तौर पर ई बिलिंग को भी, इसमें हमने रूफटॉप सोलर पॉलिसी के अंतर्गत हम लोगों ने वहां पर जो व्यवस्थाएं की हैं उस व्यवस्था का लाभ भी अगर आप ले सकेंगे, तो मुझे लगता है कि आपको वहां पर जितनी आपकी बिजली की खपत इंडस्ट्री के लिए होगी, उसमें भी आपको मदद मिलेगी और साथ-साथ पॉल्यूशन की समस्या का समाधान करने की दिशा में एमएसएमई विभाग से मैं कहूंगा की पावर कारपोरेशन के साथ मिलकर के वहां पर जो हमारी पॉलिसी चल रही है, इस पॉलिसी को कुछ हम लागू कर चुके हैं, होम बायर्स के लिए हम लोगों ने लागू कर दिया है, इंस्टीट्यूशंस के लिए लागू कर दिया है,इंडस्ट्री के लिए भी हम लोगों ने प्रयास प्रारंभ किया है कमर्शियल और इंडस्ट्री के लिए भी इस दिशा में आगे भी प्रयास कर उसे पर भी कुछ नए प्रयास का को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं इस पर भी हमारा प्रयास होना चाहिए जिसको हम तेजी के साथ आगे बढ़ा लें। ये कुछ चीजें थी जिनपर आप लोगों को सरकार की तरफ से बात रखना था | मुझे पूरा विश्वास है कि यह उद्यमी सम्मेलन अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा, और प्रदेश के अंदर बेहतर औद्योगिक वातावरण बनाने में खासतौर पर एमएसएमई सेक्टर को और Boost-up करने में यह मदद करेगा| इस दिशा में उत्तर प्रदेश में पिछले 7 वर्षों ने बहुत प्रगति की है, और जो आगे की संभावनाएं हैं, उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने में या हमें मदद कर पाएगा| मैं इस पूरे कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं देता हूं |

धन्यवाद जय हिंद

Sponsors